Tuesday, July 1, 2025

          छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित में सहायक प्रोग्रामर (जॉबदर) पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

          Must read

            एमसीबी/ 02 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में धान खरीदी कार्य हेतु सहायक प्रोग्रामर (जॉबदर) के रिक्त पद की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के लिए निर्धारित प्रारूप में इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। पात्र अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक अर्हता एवं शर्ते इस प्रकार हैं:
            .बी.ई. कम्प्यूटर साइंस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) / बी.टेक प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी का होना अनिवार्य है ।
            . एम.सी.ए./एम.सी.एम./ एम.एम.सी. कम्प्यूटर साईस / सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में स्नातकोत्तर डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी का होना अनिवार्य है ।
            . बी.सी.ए./बी.एस.सी. कम्प्यूटर साईंस सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी होना अनिवार्य है ।
            .हिन्दी /अंग्रेजी कम्प्यूटर टाइपिंग में 5000 की (key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए।

            उक्त पद पर मुख्यालय छ.ग.राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर अटल नगर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा।
            इसके साथ ही मेरिट लिस्ट हेतु अंकों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :

            शैक्षणिक योग्यता के लिए 60% साक्षात्कार के लिए 30% अनुभव के लिए प्रति वर्ष के अनुसार दो अंक दिए जाएंगे जिनका कुल अंक 10% का होगा तथा सभी अंकों को मिलाकर कुल योग 100% तक का रहेगा।
            इसके अलावा अभ्यर्थी भर्ती संबंधित समस्त जानकारी नियम एवं शर्तें जिले के आधिकारिक वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in पर देख सकते है, साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया के उपरान्त व्यक्तिगत पत्र व्यवहार स्वीकार नहीं किया जावेगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article