Friday, May 2, 2025

        एसीबी की बड़ी कार्रवाई, तहसील दफ्तर में आरआई रिश्वत लेते पकड़ाया

        Must read

          भानुप्रतापपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक और भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल तहसील कार्यालय में छापा मारा और रिश्वत लेते हुए तहसीलदार के राजस्व निरीक्षक (आरआई) संतोष टोप्पो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उयके ने अपनी 10 डिसमिल जमीन के डायवर्सन की रिपोर्ट बनाने के लिए आरआई संतोष टोप्पो से संपर्क किया था।

          ACB Action : पिछले तीन महीने से रिपोर्ट बनाने के नाम पर टोप्पो उन्हें घुमा-फिरा रहा था। अंततः संतोष टोप्पो ने इस काम को पूरा करने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसके बाद परेशान होकर नरसिंह उयके ने एसीबी से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर आरआई को रंगे हाथ पकड़ने के लिए दबिश दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए आरआई को पकड़ लिया।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article