देशभक्ति गणतंत्र दिवस ! मेरा भारत महान : रोशनलाल कमला देवी अग्रवाल
उतर में गिरिराज हिमालय, उन्नत तेरा मस्तक सोभित ! कनक क्रिट से रवि राशिमा ,जय मां भारती,जय मां भारती !!
जांजगीर – चांपा।गणतंत्र दिवस को एक उत्सव के रुप में मनाते वयोवृद्ध रोशन लाल और उनकी अर्द्धांगिनी श्रीमति कमला देवी अग्रवाल डागा कॉलोनी , बरपाली चौक के निवास में दोनों बच्चों ने पूर्व संध्या पर शानदार रंगोली सजाई और सांध्यकालीन बेला में लक्ष्य और सुश्री अंशिका अग्रवाल पोता-पोति ने आतिशबाजी करके खुशियां का इजहार किया । इसके पूर्व दोनों बच्चों अंशिका और लक्ष्य ने अपने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , चांपा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुती दी । छात्राओं के द्वारा दी गई प्रस्तुति में सर्व समाज के लिए भी एक संदेश था ,जिसमें सर्वधर्म सद्भाव , पेड़-पौधें का महत्त्व, गणतंत्र दिवस की झांकी, आकर्षक रंगोली मतदान का महत्व , बालिका शिक्षा आदि शामिल रहे । इस तरह के आयोजन शिशु मंदिर की तरह हर विद्यालय में होनी चाहिए । छात्र-छात्राओं की प्रतिभा विकसित होती हैं ।छिपी प्रतिभा को आगे लाने प्राचार्य ,आचार्य गण और अभिभावक ध्यान दें ।