गरियाबंद। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए अब एक और चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले के कैंसर रोगियों को अब जिला चिकित्सालय में कैंसर मरीजों की जांच, समुचित उपचार, देखभाल, स्वास्थ्य शिक्षा तथा जिले में कैंसर की रोगियों को निरंतर फालोअप किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में डॉ. रूपेन्द्र महिलांगे द्वारा कैंसर का उपचार करते हुए जिला कीमोथेरेपी सेन्टर शुरू किया गया। जिला अस्पताल गरियाबंद में कीमोथेरेपी यूनिट शुरू होने से नागरिकों को यह सुविधाएं निः शुल्क प्राप्त होेगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल, हास्पिटल कन्सल्टेन्ट जीवनदीप समिति के सदस्य उपस्थित रहे।