Thursday, July 24, 2025

          एनटीपीसी कोरबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल परिसर में छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ैडरेशन द्वारा जूनियर वर्ग बालिका फुटबाल चैंपियनशिप समारोह संपन्न

          Must read

            कोरबा।एनटीपीसी कोरबा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ैडरेशन द्वारा जूनियर वर्ग बालिका फुटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ 3 सितंबर 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल परिसर में परियोजना प्रमुख मुख्य आतिथ्य में किया गया था,जिसका कल दिनांक 6 सितंबर 2023 को समापन किया गया।

            मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक प्रभात राम ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के चार जिलों- दुर्ग, बीजापुर, रायपुर तथा बालोद ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। यह चैंपियनशिप दिनांक 03.09.2023 से शुरू हुआ था जिसका समापन आज हुआ जिसमें 30 बालिकाओं को चयनित किया गया है ये बालिकाएं अंतर-ज़िला टूर्नामेंट के विजेता रह चुकी हैं।

            इन चयनित बालिकाओं को अब आगे 21 दिनों का कोचिंग कैंप में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कोचिंग कैंप सिपेट (CIPET), कोरबा में आयोजन किया जाएगा।

            कोचिंग कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले
            20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो आगे राष्ट्रिय लेवेल पर छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करेंगे।

            इस फुटबाल के खेल कूद में तीन श्रेणियाँ और दो पहलू है

            सब-जूनियर गर्ल्स, जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर गर्ल्स तथा इस कार्यक्रम के दो पहलू है चैंपियनशिप एवं कोचिंग कैंप।

            एनटीपीसी के नियमानुसार नैगम सामाजिक दायित्व के तहत वर्तमान में सभी खिलाड़ियों का रहना तथा भोजन तथा अन्य व्यवस्था एनटीपीसी कोरबा कर रहा है।अपर महाप्रबंधक प्रभात राम के अलावा सीएसआर विभाग के अधिकारी शशांक कुमार एवं प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी और टीम के कप्तानों ने क्या कुछ कहा देखें वीडियो..

            डॉ लोकेश महेंद्रा, महाप्रबन्धक (चिकित्सा) प्रभात राम, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) के विशिष्ट आतिथ्य में यह समारोह का संपन्न हुआ।इस दौरान सीएसआर विभाग, स्पोर्ट्स काउंसिल, एनटीपीसी कोरबा के अधिकारी तथा सेलेक्टिओन टीम के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article