Wednesday, April 30, 2025

        अग्रवाल (ऐरन )परिवार चांपा द्वारा परोजन उत्सव एवं महामंगलपाठ आयोजन हुआ दादी मंदिर लक्षनपुर में

        Must read

          जांजगीर – चांपा । जय दादी की झुंझुनू वाली राणी सती दादी जी एवं  कुल की देवी भीमेश्वरी बेरी वाली के आशीर्वाद व पितरों के पुण्य प्रताप से अग्रवाल घर परिवार में खुशियों का खजाना एक साथ दादी पाठ एवं परोजन बच्चों के नाक कान छेदने का कार्यक्रम दादी मंदिर में संपन्न हुआ।

          रोशन लाल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद, राजकुमार, पवन, विजय, संजय, अजय, पंकज,दीपक, सत्यम, शिवम, हिमांशु,प्रियांशु, गायत्री देवी, कमला देवी,राजरानी, पुष्पा, रेनू, रेखा,बबीता, कविता, मधु, एकता, खुशबू एवं समस्त बरपाली चौक ऐरन परिवार द्वारा दादी कृपा ऐसी हुई शानदार भव्य मंगलपाठ ने महामंगलपाठ का रूप ले लिया जय हो दादी दरबार जय दादी की ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article