Friday, April 25, 2025

        अद्भुत और पवित्र क्षण, वर्षों के बाद दूर खड़ी बिटिया श्रीया को पास बुलाकर आशिर्वाद दिया भागवताचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी जी ने

        Must read

          जांजगीर-चांपा । भारतीय संस्कृति में गुरु की महिमा व्यापक हैं । साधु-संत और कथावाचक हमें ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन में सन्मार्ग पर चलने की राह भी दिखाते हैं । दर्शन की अभिलाषा से जब शिष्य का अंतःकरण शुद्ध होता हैं तब कितना भी रोड़ा क्यों न हो शिष्य को दर्शन की अभिलाषा मिल ही जाती हैं,यह बात को चरितार्थ की हैं ठाकुर छेदीलाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि संकाय के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत सुश्री श्रीया अग्रवाल ने ! अद्भुत और पवित्र क्षण जब चांपा की श्रीया अग्रवाल और साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने वृंदावन से पधारे परम-पूज्य आदरणीय-वंदनीय अंचल के प्रसिद्ध भागवताचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी जी से व्यास मंच पर आशीर्वाद लेने पहुंचे । गौरतलब हैं कि सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य का आयोजन ऊर्जा नगरी कोरबा के घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में न्यू जे.के.ज्वेलर्स कोरबा , चांपा और जांजगीर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 से 17 जनवरी 2025 तक चला। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथावाचक गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की महिमा और उनके उपदेशों को प्रेमी साधकों तक बखान किया । भगवत्प्रेम की प्राप्ति उन्हीं को हुई जिन्होंने अहं सर्वतोभावेन भगवान में ही अपने आप को विलीन कर दिया। परम भक्त प्रह्लाद,बालक ध्रुव,भक्ति मती मीराबाई तथा अनेकानेक भक्तों की भावमयी गाथाओं से सभी सुपरिचित हैं। साधना और मन में सदगुरु के दर्शन-पूजन की कामना से बाधक शूल भक्त के लिए फ़ूल बन जाते हैं। मंच पंडाल में किसी के भी जाने की इजाजत नहीं होने के बाद भी श्रीया अग्रवाल अपने एक हाथ में फूल-माला और दुसरे हाथ में गुरुजी की तस्वीर लेकर पहुंच जाती हैं ।

          भक्त के हृदय में मिलन की साधना और दयालु गुरु के हदय में आशीष देने की शुभकामना! एक अद्भुत और पवित्र अनुभव हुआ जब श्रीया अग्रवाल और शशिभूषण सोनी ने श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी से आशीर्वाद लिया , उन्हें हाथों से पुष्प गुच्छ भेंट किया और घंटों तक प्रवचनों से लाभ उठाया । प्रेम ही जब साध्य बन जाता हैं तब धन्य हो जाता हैं मानव । जय श्री कृष्णा ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article