कोरबा।जैसे कि आप सभी जानते हैं कि 5 जून को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है, और पर्यावरण के संरक्षण हेतु छ.ग विज्ञान सभा कोरबा इकाई के सहसचिव वेदव्रत उपाध्याय, राज्य संयुक्त सचिव निधि सिंह, सक्रिय सदस्य लोकेश राज चौहान, रेखा श्रीवास के द्वारा 5 जून तक विभिन्न जगह के ग्रामीण व शहरी अंचलों में जाकर पर्यावरण के बचाव हेतु,सर्प मितान, रुख मितान व चिरई मितान का भी कार्यक्रम किया जा रहा है व इस प्रकार का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस परिप्रेक्ष्य मे विभिन्न जीव जंतुओं के संरक्षण के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी प्रदान की जा रही है 31 मई 2023 को ग्राम पतरापाली में विभिन्न जीव जंतुओं के साथ विशेष रूप से उद संरक्षण के विषय में विज्ञान सभा के सक्रिय सदस्यो वेदव्रत उपाध्याय, लोकेश चौहान ,रेखा श्रीवास निधि सिंह एवं कमलेश दास ने पर्यावरण संरक्षण एवं उद संरक्षण के विषय में जानकारी दी और विभिन्न जीवो का प्रकृति से कैसा संबंध है एवं प्रकृतिक संतुलन के लिए हमें क्या उपाय करने चाहिए इस विषय पर ग्राम वासियों से गहन चर्चा की गई।छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के सदस्यों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पर्यावरण के संरक्षण हेतु कार्य किए जा रहे हैं चाहे वह जल संरक्षण हो या ऊर्जा संरक्षण का विषय हो कार्यक्रम को सफल बनाने में देव नारायण माझी एवं पतरापाली के सरपंच समोती लाल राठिया का विशेष योगदान रहा।