भाजपा की दो दिवसीय बैठक में होंगे शामिल, मंत्रिमंडल के नामों पर भी होगी चर्चा
रायपुर 21 दिसंबर 2023। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 22 दिसम्बर को दिल्ली जायेंगे। 22 और 23 दिसम्बर को भाजपा की बैठक में दिल्ली में आयोजित है। बैठक में लोकसभा चुनाव, विकसित भारत संकल्प अभियान सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। चर्चा है कि मंत्रिमंडल को लेकर भी हाईकमान के नेताओं से भी चर्चा हो सकती है।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 से 23 दिसंबर को पार्टी की एक बड़ी बुलाई है। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। ये बैठक जेपी नड्डा के नेतृत्व में होगी और बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी का टारगेट भी दिया जायेगा।
लोकसभा चुनाव की आतंरिक बैठकों में जेपी नड्डा ने 35 करोड़ वोटरों का टारगेट सेट किया है. साल 2019 में बीजेपी को लगभग 22 करोड़ वोट मिले थे. ये लक्ष्य यूं ही हवावाजी नहीं है बल्कि इसके लिए बीजेपी के ज्यादातर जिला कार्यालयों में इसके लिए 300 से ज्यादा कॉल सेंटर पहले से काम कर रहे हैं और जिले के कार्यकर्ता और विधायक जनसंपर्क बना रहे हैं।