Thursday, March 27, 2025

            सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर ने ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की कमिशनिंग कार्य का किया निरीक्षण

            Must read

            सावधानी, सजगता एवं कुशलतापूर्वक मशीनों की कमिशनिंग करने के दिए निर्देश

            जांजगीर चांपा 29 अप्रैल 2024/ सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने रविवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट मशीनों की चल रहे कमिशनिंग कार्यों का शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रॉंग रूम पहुँच कर जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सावधानी, सजगता एवं कुशलतापूर्वक अच्छी तरह मशीनों की जांच कर लें। किसी भी तरह की आशंका होने पर तत्काल अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करें।उन्होंने ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मोकपोल कक्ष, पार्किंग स्थल ,मतदान सामग्री वितरण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, सीटी टीवी निगरानी कक्ष, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया।

            उन्होने मतदान दल रवानगी एवं वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया एवंआवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी एवं संबंधित अधिकारीकर्मचारी उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article