कोरबा 01 जुलाई 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना कटघोरा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 एवं सहायिका के 07 रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे जिसकी जांच एवं परीक्षण उपरांत अनन्तिम मूल्यांकन पत्रक जारी कर दिया गया है, जिसे परियोजना कार्यालय तथा नगर पालिका/ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मूल्यांकन पत्रक संबंधित वार्ड/ग्राम के पार्षदगणों/ग्राम पंचायत के सरपंच को एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में भी उपलब्ध कराए गए हैं।
जारी मूल्यांकन पत्रक पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 07 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। आवेदिकाएं कार्यालयीन दिवस पर प्रातः 10 बजे से 5ः30 बजे तक परियोजना कार्यालय में दावा आपत्ति जमा कर सकते हैं।