कोरबा। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार महात्मा गांधी के जन्मदिवस दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर दिनांक 14.09.2024 से दिनांक 01.10.2024 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा – 2024’’ कार्यक्रम मनाये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के परिपालन में जिला न्यायालय परिसर कोरबा, व्यवहार न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पाली के कार्यालयों व परिसर में स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत् कार्यालय व परिसर को स्वच्छ रखने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा था।
दिनांक 01.10.2024 को जिला न्यायालय परिसर कोरबा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत् साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा, जयदीप गर्ग, विशेेष न्यायाधीश एस्ट्रोसिटिज एक्ट, कोरबा गरिमा शर्मा, डॉ. ममता भोजवानी, ज्योति अग्रवाल, जिला अपर सत्र न्यायााधीश, कोरबा, सुश्री सीमा प्रताप चन्द्रा, मुख्य न्यायिक मजि. कोरबा, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, कोरबा, कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा,मंजीत जांगड़े, ऋचा यादव, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी कोरबा, लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोरबा की ओर से मानसिंह यादव, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल, डॉ. विनोद भास्कर, कोर्ट मैनेजर, लेखापाल अरविन्द्र कुमार मिश्रा, निज सचिव, देवव्रत सिंह ठाकुर, मनीष कश्यप, बालकृष्ण पटेल, दिनेश टेंगवार, श्रीनिवास नागफासे, राकेश पाण्डे, देवसिंह कंवर, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के महिला एवं पुरूष कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिला न्यायालय परिसर में हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम – 2024
