Sunday, September 8, 2024

        CM साय ने जटाशंकर महादेव का वीडियो एक्स पर किया शेयर

        Must read

        रायपुर, एमसीबी।CM विष्णुदेव साय ने एमसीबी जिले में स्थित जटाशंकर महादेव का विडियो गुरुवार को एक्स पर शेयर किया है। एक्स पोस्ट में सीएम ने लिखा, पवित्र सावन मास के अट्ठारहवें दिवस पर आइए जानते हैं मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले में स्थित जटाशंकर महादेव के बारे में। भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।

        बता दें कि यह जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी की दूरी पर है।एम.सी.बी. जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बिहारपुर के बैरागी से लगभग 12 किमी दूर घनघोर जंगल में आगे पहाड़ी के नीचे स्थित जटाशंकर पहाड़ी के अन्दर छोटी सी गुफा है।इस गुफा के अन्दर लगभग 50 फीट तक घुटनों और कोहनी के बल अन्दर पहुंचा जाता है।यहाँ शिवलिंग स्थित है।

        इस शिव मंदिर को श्रद्धालू जटाशंकर के नाम से पुकारते हैं। इसका कारण है कि शिव की प्राचीन शिवलिंग में जटाओं जैसी आकृति दिखाई देती है।कहा जाता है कि शिव की मूर्ति के ऊपर कुदरती रूप से जल की बूँदें गिरती रहती हैं|

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article