Tuesday, July 1, 2025

          कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसों का औचक निरीक्षण

          Must read

            कमियां पाए जाने पर जताई नाराजगी, संबंधितों का वेतन काटने के निर्देश

            जांजगीर-चांपा 11 जून 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज विकासखंड पामगढ़ के ग्राम भैसो एवं विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम सोंठी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसों पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कमियां पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों का वेतन काटने के निर्देश बीएमओ को दिए।

            उन्होंने विभिन्न वार्डों का अवलोकन भी किया। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित स्टाफ, परिसर की साफ-सफाई, दवाईयों की उपलब्धता सहित मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें। उन्होंने जनरल वार्ड में भर्ती मरीज पालाराम, संतोषी एवं ललिता से उनके किये जा रहे ईलाज और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

            कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसों प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा उपकरणों, दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। जहां दवाई कम उपलब्धता मिली, पंजी का संधारण नहीं किया गया था एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों का आईपीडी पर्ची नहीं बनाई गई थी। जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित स्टॉफ को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधितों के वेतन काटने की कार्यवाही करने के निर्देश बीएमओ को दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड एण्ट्री प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही करने कहा। साथ ही ऑनलाइन पोर्टल में भी दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसों एवं सोंठी स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए पंजी का मुख्य स्टाक पंजी से मिलान करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने दवाईयो का मिलान स्टॉक पंजी से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी स्टाफ को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम वहीदूर्रहमान शाह, एसडीएम चांपा नीरनिधि नंदेहा, बीएमओ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article