Saturday, April 19, 2025

        परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर आकाश छिकारा

        Must read

          तनाव मुक्त होकर बेहतर तरीके से करें परीक्षाओं की तैयारी – कलेक्टर

          जांजगीर-चांपा 10 फरवरी 2025। विद्यार्थियों में परीक्षाओं का तनाव कम करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी देशभर के बच्चों, अभिभावक और शिक्षकों से परीक्षा के संबंध में चर्चा करते है तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सकारात्मक जवाब देकर परीक्षा के तनाव को दूर करते हैं। इसी कड़ी में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा शामिल हुए। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए तनाव मुक्त होकर बेहतर तरीके से परीक्षाओं की तैयारी करने कहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article