Saturday, April 19, 2025

        कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

        Must read

          जनदर्शन में कुल 22 आवेदन हुए प्राप्त

          मनेन्द्रगढ़/ 30 जनवरी 2024।कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज जनदर्शन में ग्राम केल्हारी के लोकनाथ गुप्ता द्वारा धान खरीदी की समय अवधि बढ़ने, ग्राम मनवारी निवासी हिरमतिया द्वारा ईलाज हेतु आर्थिक मदद करने, चिरमिरी निवासी श्री धनंजय तिवारी द्वारा संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर दर में रखने, मनेन्द्रगढ़ निवासी संतोष कुमार दास द्वारा घर के कार्य में बाधा करने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने, ग्राम चंवरीडांड निवासी शगुप्ता परवीन बक्शा द्वारा मकान को छतिग्रस्त किये जाने व मकान से चोरी किये जाने, ग्राम मनवारी निवासी छोटे लाल द्वारा शासकीय भण्डार भूमि पट्टा बनाने बावत् आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही अन्य आवेदकों के द्वारा नामांतरण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, विधवा पेंशन संबंधी कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article