बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने गंभीरता से करें कार्य
स्पांसरशिप योजना अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों को करे लाभान्वित
गरियाबंद। कलेक्टर आकाश छिकारा ने बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में समस्त विकासखण्ड से परियोजना अधिकारी व सर्व पर्यवेक्षक बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के सर्व सदस्य व मिशन वात्सल्य योजना व नवा बिहान, सखी वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने बैठक में कहा कि बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए आवश्यक कार्य योजना पर गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पौष्टिक आहारों का वितरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता के माध्यम से बच्चों को सुपोषित करने के कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही गोद दिलाकर एवं अक्षय पात्र योजना के माध्यम से समुदाय को जागरूक करते हुए कुपोषण मुक्त किये जाने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बैठक में बताया कि स्पांसरशिप योजना के तहत 3740 बच्चों का सर्वे किया गया है। कलेक्टर ने योजना अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। साथ ही स्पांसरशिप योजना के फार्म को पूर्ण करने हेतु परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों व मिशन वात्सल्य योजना के कर्मचारियों को समन्वय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
इसके अलावा बैठक में नवा बिहान को प्रस्तुत प्रकरणों मे लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने हेतु कहा गया। संरक्षण अधिकारी नवा बिहान को लंबित प्रकरणों पर गृह अध्ययन करने हेतु कहा गया है। बैठक में बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिसमें अतिशीघ्र प्रकरणों के निराकरण हेतु कहा गया है। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र मे गैस कनेक्शन प्रदाय करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों मे पेयजल, शौचालय तथा विद्युतीकरण की सुविधा आगामी एक माह के अंदर पूर्ण करने हेतु प्रयास किया जायेगा। बैठक में आंकलन प्रपत्र मुद्रण पंचायतों के माध्यम से कराते हुये समस्त आंगनबाड़ी मे दिये जाने के भी निर्देश दिये गये।