एमसीबी/ 08 अगस्त 2024/ शासकीय पॉलीटेक्निक चिरमिरी में नए शैक्षणिक सत्र प्रवेश हेतु काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सिविल इंजीनियरिंग और माइनिंग इंजीनियरिंग में कुल 30-30 सीटें उपलब्ध हैं। इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन भी जारी किया गया है। इस काउंसिलिंग प्रक्रिया में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही पी.पी.टी. और नॉन पी.पी.टी. (हाई स्कूल गणित-विज्ञान में मेरिट अंक) दोनों प्रकार के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in पद पर की जा सकती है।
प्रवेश काउंसलिंग कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है
प्रथम चरण ऑनलाइन पंजीयन 12 अगस्त से 17 अगस्त 2024 सुबह 10ः30 से शाम 05ः00 तक होगा। सीट आबंटन 21 अगस्त 2024 को शाम 05ः00 बजे तक होगा और संस्था में प्रवेश हेतु 22 अगस्त से 27 अगस्त 2024 से सुबह 10ः30 से शाम 05ः00 तक किया जाएगा। इस प्रकार द्वितीय चरण का ऑनलाइन पंजीयन 28 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक सुबह 10ः30 से शाम 05ः00 तक होगा। जिसका सीट आबंटन 03 सितम्बर 2024 को शाम 05ः00 बजे तक होगा और संस्था में प्रवेश हेतु 04 सितम्बर से 07 सितंबर 2024 तक सुबह 10ः30 से शाम 05ः00 तक किया जाएगा।
प्रवेश काउंसिलिंग कार्यक्रम में संस्था स्तर की काउंसलिंग और ऑनलाइन पंजीयन 09 सितम्बर से 10 सितंबर 2024 तक सुबह 10ः30 से शाम 05ः00 तक होगा। जिसका प्रावीण्यता सूची 12 सितम्बर 2024 को शाम 05रू00 बजे तक जारी किया जायेगा । साथ ही संस्था में प्रवेश हेतु 13 सितंबर से 15 सितम्बर 2024 तक दोपहर 1ः00 से शाम 05ः00 तक किया जाएगा।
प्रवेश काउंसलिंग का स्थान शासकीय हाई स्कूल, बरतुंगा, चिरमिरी, जिला एमसीबी रहेगा। अधिक जानकारी के लिए आप दूरसंचार नम्बर 07774-220609 पर या प्रिंसिपल के जीमेल अकाउंट principalchirmiri@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।