राजिम। राजिम के भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में भगवान राजीव लोचन के लगने वाला भोग प्रसाद जिसे अटका प्रसाद पीड़िया भी कहते है को लेने के लिए मंदिर परिसर में बने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष काउंटर में काफी भीड़ देखी जा रही है। विश्व में राजीव लोचन भगवान का पहला मंदिर है जहां पर चांवल और गुंड़ से बने इस विशेष पकवान का भोग लगाया जाता है जिसे पीड़िया अटका प्रसाद कहते है। राजिम आने वाला हर श्रद्धालु अपने इष्ट मित्रों और परिजनों के लिए इस प्रसाद को ले जाना नहीं भूलते। इस प्रसाद की खासियत है कि इसे हफ्तों तक रखे रहने के बावजूद भी यह प्रसाद खराब नहीं होता।
अटका प्रसाद पीड़िया को लेने श्रद्धालुओं की लगी भीड़

Must read
Previous article
More articles
- Advertisement -