फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए निर्धारित तिथियों की दी जानकारी
नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु 2 अगस्त को होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन
गरियाबंद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने आज राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में निर्धारित तिथियों की जानकारी दी। इसके तहत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन के लिए 2 अगस्त निर्धारित है। दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक और मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 निर्धारित है।
उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के तहत नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव एवं पुराने जर्जर मतदान केंद्र भवन से उसी कैंपस में नए भवन में शिफ्ट करने हेतु भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजिम विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के 08 एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 21 भवन परिवर्तन एवं स्थल परिवर्तन किया गया है। इसी प्रकार राजिम विधानसभा में 5 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन किया गया है।
उन्होने राजनैतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने, मतदाता सूची प्राप्त करने, मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं का नाम एवं विलोपित किए गए मतदाताओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों में बेसिक सुविधाओं का सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वीप गतिविधयों के तहत इवीएम मशीन का डिमोंस्ट्रेशन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।