Thursday, November 21, 2024

        रीपा को एक व्यावसायिक तंत्र की तरह करें विकसित : कलेक्टर

        Must read

        मनेंद्रगढ़, 28 जून 2023।कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में बुधवार को रीपा अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज़िले के सभी रीपा में मूलभूत व्यवस्था बिजली, जनरेटर, पानी, वर्किंग शेड, मशीनों की सुचारू व्यवस्था, फेंसिंग तार, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि रीपा से जुड़े स्व-सहायता समूह की दीदियों तथा युवा उद्यमियों को लाभ मिलना चाहिये। ग्रामीण विकास के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) एक महत्वपूर्ण योजना है और यह योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस हेतु उन्होंने बिहान के डीपीएम को रीपा में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article