इवेंट क्रमांक BLS-10/06/24-151 सिरगिट्टि
बिलासपुर।डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि एक मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चा उम्र लगभग 12 साल जो अपने घर का रास्ता भटक गई है और सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पानी टंकी के के पास बैठा है। सूचना पर डायल 112 टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई । डायल 112 टीम के आरक्षक कोमल साहू एवं चालक चंचल धुरी ने उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ बालक से पूछताछ किया, जिसने अपना नाम विवेक सोनी एवं पता महिला थाना के पास होना बताया तत्पश्चात् ईआरव्ही टीम के द्वारा उक्त बालक के संबंध में तश्दीक कराया गया जो पिछले दो साल से अंबिकापुर कोरिया ज़िले के बाल आश्रम में रहता था जिसे तीन दिन पहले घर लाया जाना बताया गया। बालक के परिजनों से सम्पर्क कर बालक को सही सलामत हालत में उसकी माता को सुपुर्द किया गया एवं बालक का अच्छे से ध्यान रखने की समझाईस दी गई ।
पुलिस अधीक्षक राजानेश सिंह ने डायल 112 टीम के उक्त कार्य की सराहना की है।