गरियाबंद 15 फरवरी 2024/कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार 16 फरवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद के वार्ड नम्बर 15 थाना के सामने किया जायेगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि यह शिविर प्रातः 09 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें सभी रोगों का उपचार किया जायेगा। साथ ही रक्त जांच, शुगर जांच व नेत्र परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने संबंधित ड्यूटीरत चिकित्सक, फार्मासिस्ट, औषधालय सेवक, महिला स्वास्थ्यकर्ता एवं औषधालय सेवक को नियत समय पर उपस्थित होने को कहा है।
जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 16 फरवरी को

- Advertisement -