Sunday, April 20, 2025

        जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

        Must read

          कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

          विजेता प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

          मनेंद्रगढ़, 02 सितम्बर 2023।कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा जिला खेल अधिकारी गोपाल सिंह के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

          जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त से 2 सितंबर तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मनेंद्रगढ़ के खेल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में 0 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक महिला-पुरुष प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में विभिन्न छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेलों जैसे खो-खो, कबड्डी, पिट्ठुल, रस्साकशी, बाटी, गिल्ली डंडा आदि में खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए।

          कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। विजयी खिलाड़ी अब संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनिल सिदार, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के नोडल अधिकारी पीके हरित, एसडीएम अभिलाषा पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, जनपद सीईओ रघुनाथ राम तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article