Friday, September 20, 2024

        देवघर बैजनाथ धाम जाने के लिए हरदीबाजार से पहला जत्था को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर किया रवाना

        Must read

        कोरबा/हरदीबाजार । सावन मास प्रारंभ होने के अवसर पर मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार एवं बोल बम कांवरिया संघ हरदीबाजार के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार आठवें वर्ष बाबा धाम देवघर के लिए हरदीबाजार बस स्टैंड से पहला जत्था रवाना हुआ।

        सुबह 6 बजे बस स्टैंड पहुंच कर सभी बाबा धाम जाने वाले कांवरिया संघ को शुभकामनाएं दी साथ ही ग्राम के लोगो के द्वारा बड़ी ही उत्साह, धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पटाखा फोड़कर,बैड बाजे के साथ फूल माला पहनाकर रवाना किये । हरदीबाजार से बोल बम का जत्था बस के माध्यम से सुल्तानगंज बिहार पहुंचकर वहां से कांवर में जल लेकर नंगे पांव 120 किलो मीटर पैदल चलकर कांवर यात्रा करते हुए बाबा की नगरी देवघर के लिऐ रवाना होगी और बाबा भोले नाथ की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ को जल अर्पण करेंगे। बाबा धाम जाने वाले सदस्यो मे मां दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर,दुर्गेश डिक्सेना, पंकज ध्रुवा,बजरंग यादव,विक्की जायसवाल,युवराज सिंह कंवर, लोकेश्वर कंवर,अमर सिंह चौहान, राजू गुप्ता,रमेश राठौर,प्रताप कंवर,नरेंद्र अहीर,बिटटु ध्रुवा,सूर्या यादव,सुनील जायसवाल, विक्की राज,फागूराम यादव, जयनारायण कंवर,विकास कंवर,अभिषेक वर्मा है। इस अवसर पर बाबा धाम जाने वाले शिव भक्तों को शुभकामना देने के लिए नवनीत गुप्ता,देवेश शर्मा, नितेश जायसवाल, ब्रह्मानंद राठौर,डॉ गणेशराम प्रभुवा,राजेश राठौर,सुरेंद्र राठौर,बडू भैया,अनिल जायसवाल, अन्नू डिक्सेना,अभिजीत गुप्ता,श्याम राठौर,अजीत नामदेव,मोना राठौर, नीरज जायसवाल,संजय केंवट,भरत यादव,दीनू यादव,प्रिनीत गुप्ता, प्रकाश बैंड, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article