Sunday, April 20, 2025

        एकलव्य आदर्श विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु तृतीय काउंसलिंग आयोजित

        Must read

          06 अक्टूबर को प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर में होगी काउंसलिंग

          कोरबा 05 अक्टूबर 2023।एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सीबीएसई पाठ्यक्रम अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों का कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जा चुकी है। द्वितीय काउंसलिंग के पश्चात शेष सीटों में प्रवेश हेतु तृतीय काउंसलिंग 06 अक्टूबर 2023 को प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा में प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई है।
          सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि काउंसलिंग में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को स्वयं की 5वीं की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र (यदि जारी हुआ हो), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो 05 नग, आरक्षण के तहत चयनित होने वाले विद्यार्थियों हेतु आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र तथा मेडिकल प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) के साथ उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए 9827498374 पर संपर्क किया जा सकता है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article