Saturday, April 26, 2025

        वार्ड क्रमांक 55 सुमेधा का चुनाव हुआ दिलचस्प,ब्लैक बोर्ड चिन्ह में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप सुनील भटपहरे उतरे मैदान में

        Must read

          कोरबा। नगर निगम चुनाव का प्रचार अब पूरे शबाब पर है, हर प्रत्याशी जीत के लिये जीत तोड़ मेहनत कर रहा है,ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड क्रमांक 55 सुमेधा से वार्ड में ही निवासरत सुनील भटपहरे भी निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है,जिन्होंने नगर निगम चुनाव की घोषणा से पूर्व जनसंपर्क शुरू कर दिया था और लोगों से घर-घर जाकर मिलना प्रारंभ कर दिया था।

          अब कल यानी की 31 जनवरी को ब्लैक बोर्ड प्रतीक चिन्ह आवंटित होते ही भटपहरे ने जीत सुनिश्चित होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार वार्ड क्र 55 सुमेधा के मतदाता बदलाव का मन बना चुके हैं और अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने का वार्ड के लोगों के सुझाव से ही कोशिश की जाएगी, उन्होंने कहा कि वार्ड में लोगों की मूलभूत सुविधाएं साफ सफाई,बिजली, सड़क,पानी के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी और लोगों के एक फोन पर मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।

          वार्ड की जनता की भावनाओं को महत्व देते हुए सुनील भटपहरे ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीता तो भले ही पार्षद मैं रहूंगा लेकिन वार्ड के विकास में समुचित वार्ड क्र 55 सुमेधा के लोग शामिल होंगे और उनके ही दिशा निर्देश से कार्य होंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article