कोरबा /कोरबा शहर एवं कटघोरा क्षेत्र के मरीजों की आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सप्ताह में एक दिन नेत्र चिकित्सक की उपस्थिति रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बुधवार को रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में नेत्र चिकित्सक की उपस्थिति नियत की गई। उक्त अस्पतालों में शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा के नेत्र चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। नेत्र रोग से संबंधित मरीज निर्धारित दिवस में उक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में अपना उपचार करा सकते हैं।
बुधवार को कोरबा और कटघोरा में उपलब्ध रहेंगे नेत्र चिकित्सक
- Advertisement -