Thursday, July 24, 2025

          स्वसहायता समूहों को बैंक लिंकेज वितरण कराने में गरियाबंद जिला प्रदेश में पहले स्थान पर

          Must read

            गरियाबंद 10 फरवरी 2024/ कलेक्टर  दीपक अग्रवाल के निर्देशन में तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के मार्गदर्शन एवं पूरे एनआरएलएम टीम के लगातार प्रयास से गरियाबंद जिले को समूहों के बैंक लिंकेज प्रदान करने, प्रकरणों के प्रेषण एवं वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान“ अंतर्गत गांव की गरीब महिलाओं एवं उनके स्व-सहायता समूहों को बैंकिंग सुविधाओं तक पहुँच बनाने एवं आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय समावेशन के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें 6 माह पुराने एवं पंच-सूत्र का पालन कर रहे स्व-सहायता समूहों को उनकी आजीविका गतिविधयों हेतु बैंक के माध्यम से 01 लाख से 06 लाख तक बैंक ऋण प्रदाय किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में गरियाबंद जिले को कुल प्रदाय भौतिक लक्ष्य 4353 के विरूद्ध कुल उपलब्धि 5844 प्राप्त किये है, जो कि कुल उपलब्धि 134 प्रतिशत है। जिसमें कुल वित्तीय लक्षित राशि 8038 लाख रूपये के विरुद्ध कुल राशि वितरण 11912 लाख रूपये किया जा चुका है, जो कि कुल उपलब्धि 148 प्रतिशत है। इस कार्य में स्व-सहायता समूहों को वित्तीय रूप से साक्षर बनाने के लिए समूह की सक्रिय महिलाओं में से बैंक मित्र, बीमा मित्र, वित्तीय साक्षरता-सीआरपी, बैंक सखी आदि सामुदायिक संवर्ग तैयार कर इनकी सेवाएं ली जाती है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article