जांजगीर-चांपा 21 अगस्त 2024/ जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत ग्राम डिघोरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान आई०डी०क्रमांक-542002018 के संचालन करने हेतु 29 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए इच्छुक एजेंसी ग्राम पंचायत, वन समिति, महिला स्व० सहायता समूह, अन्य पात्र संस्था आवश्यक दस्तावेज व प्रस्ताव सहित निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पामगढ़ प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आधे-अधूरे आवेदन पत्र को अमान्य किया जाएगा।