Friday, November 22, 2024

        सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक सहित कलेक्टर, एसपी एवं केन्द्रीय बल के अधिकारियों ने ली बैठक

        Must read

        सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित

        जांजगीर-चांपा 13 नवम्बर 2023। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं तैयारियों के संबंध में आज पुलिस लाईन प्रशिक्षण सभाकक्ष खोखरा, जांजगीर में बैठक आयोजित की गई।

        बैठक में सामान्य प्रेक्षक विधानसभा जांजगीर-चांपा एवं अकलतरा सुश्री प्रीति, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा पामगढ़ एच कुलकर्णी, व्यय प्रेक्षक विमल चन्द्र दास, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित केन्द्रीय बल के अधिकारी उपस्थित थे।

        बैठक में विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिले के मतदान केद्रों की स्थिति, संवेदनशील, अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने सहित अर्धसैनिक बलों के ठहरने, स्ट्रॉंग रूम, चेक पोस्ट में जांच एवं निगरानी, कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा किया गया। चेक पोस्ट में गुजरने वाले सभी वाहनों के सघन जांच करने, अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्रियों के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में चुनाव कार्य में लगे सभी निगरानी, सुरक्षा दलों को पूरी तत्परता मुस्तैदी एवं सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में केन्द्रीय सुरक्षा बल, पुलिस विभाग एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article