Friday, October 18, 2024

      घर पहुंच पेंशन महाअभियान का हुआ शुभारंभ, हितग्राहियों को घर बैठे पेंशन मिलना शुरू

      Must read

      कलेक्टर श्री छिकारा ने कोचवाय में पहुंचकर अभियान का किया निरीक्षण

      गरियाबंद 10 अगस्त 2023।कलेक्टर आकाश छिकारा के विशेष पहल से जिले में आज से घर पहुंच पेंशन महाअभियान की शुरुआत हो गई है। इसके माध्यम से पेंशन के हितग्राहियों को पेंशन की राशि पेंशन सखी के माध्यम से उनके घर तक पहुंचकर प्रदान किया जा रहा है।

      कलेक्टर श्री छिकारा ने आज ग्राम कोचवाय पहुंचकर अभियान के अंतर्गत किए जा रहे पेंशन वितरण का अवलोकन किया। घर पहुंच पेंशन महाअभियान के तहत सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को घर बैठे पेंशन की राशि दी जाएगी। इससे दूरस्थ एवं बैंक विहीन क्षेत्रों में रहने वाले हितग्राहियों को आसानी से पेंशन की राशि प्राप्त होगी। साथ ही बुजुर्गाे एवं दिव्यांगो को भी पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए बैंक तक जाना नहीं पड़ेगा। उन्हें घर पहुंच पेंशन की राशि मिल सकेगी। कलेक्टर ने इस अभियान को गंभीरता और सक्रियता के साथ संचालन करने के निर्देश सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए हैं।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article