Sunday, October 19, 2025

            पीपीटी प्रवेश परीक्षा के लिए शास०, ई.व्ही.पी.जी. महाविद्यालय को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया

            Must read

              कोरबा /छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पी०पी०टी० प्रवेश परीक्षा 01 मई 2025, गुरूवार को पूर्वान्ह 09.00 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होगी। जिला कोरबा में दिनांक 01 मई 2025 की परीक्षा 03 परीक्षा केन्द्रों में 1200 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शास०, ई.व्ही.पी.जी. महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। जिसका दूरभाष नं0 07759-221458 है ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article