Wednesday, April 30, 2025

        सरकारी लॉर्ड साहब, स्वास्थ्य विभाग के हाजरी रजिस्टर में 12 मार्च को ही लगा दी 13 मार्च की अटेंडेंस,फरवरी में 8 दिन ऑफिस आए और 28 दिन की ली सैलरी, जानिए पूरा मामला

        Must read

          Attendance froud छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों की मनमानी चरम पर है,ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले में सामने आया है। यहां स्वास्थय विभाग में अफसर एक दिन पहले की हाजरी रजिस्टर में डाल रहे है। यानी  13 मार्च को अटेंडेंस 12 मार्च को ही लगा दी।

          धमतरी. Attendancefroud छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों की मनमानी चरम पर है। ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले में सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग में अफसर एक दिन पहले की हज़ारों रजिस्टर में डाल रहे है। यानी आज 13 मार्च को अटेंडेंस 12 मार्च को ही लगा दी। इस मामले ने तुल पकड़ना शुरू कर दिया है। दरअसल, धमतरी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में कर्मचारी खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

          कलेक्टर ने जांच टीम बनाई

          यहां के अधिकारी-कर्मचारी नियमों के खिलाफ जाकर छुट्टी पर रहने के बावजूद अटेंडेंस रजिस्टर में एक दिन पहले ही हस्ताक्षर कर देते हैं, जिससे उनकी सैलरी बिना किसी वास्तविक उपस्थिति के जारी कर दी जाती है। Attendance froud इस मामले में धमतरी कलेक्टर, अबिनाश मिश्रा ने मामले की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।

          Attendance froud नियमों को खुली छूठ

          इस मामले में डीपीएम प्रिया कंवर, डीएएम अनीता कुर्रे, और अर्चना देवांगन (डीडीएम) का नाम सामने आ रहा है। जिन्होंने उपस्थिति पंजी में एक दिन पहले ही हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद, इन कर्मचारियों की सैलरी निकाल ली जाती है, जबकि वे अगले दिन कार्यालय में उपस्थिति नहीं होते हैं। Attendance froud कार्यालय का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक होता है, लेकिन कुछ कर्मचारी इस समय का उल्लंघन किया जा रहा है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article