कोरबा 25 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित प्री बीड एवं प्री डीएलएड 2024 परीक्षा 30 जून को संपन्न होगी। कोरबा जिले में प्रथम पाली में 34 परीक्षा केंद्रों पर 11,981 एवं द्वितीय पाली 43 परीक्षा केंद्रों में 14,884 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अजीत वसंत की निर्देश पर शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। मार्गदर्शन केंद्र का दूरभाष नंबर 07759-221458 है।
प्री बीएड एवं प्री डीएलएड परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए मार्गदर्शन केंद्र
Must read
More articles
- Advertisement -