गुण्डाधूर सम्मान 2022: 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
कोरबा :- 29 सितम्बर 2022/छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 01 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ियों को दिये जाने वाले गुण्डाधूर सम्मान वर्ष 2022-23 में प्राप्त करने 10 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित प्रपत्र में अनुशंसाऐं आमंत्रित की गयी हैं। गुण्डाधूर सम्मान से अलंकृत खिलाड़ियों को एक लाख रुपये नगद, अलंकरण फलक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। गुण्डाधूर सम्मान ऐसे पात्र खिलाड़ियों को दिये जायेंगें जिन्होंने वर्ष-2021-22 भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त या अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, छत्तीसगढ़ का स्थानीय हो या उपलब्धि वर्ष एवं पुरस्कार वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय/अर्धशासकीय अथवा सार्वजनिक उपक्रम में निरंतर कार्यरत हो,पात्र होंगें। आवेदन प्रारुप विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्पोर्टसवाईडब्ल्यू डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में राज्य खेल संघ से अनुशंसा सहित 10 अक्टूबर 2022 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम,जी.ई.रोड,रायपुर में अथवा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कार्यालय कोरबा कलेक्ट्रोरेट परिसर,जी.एस.टी. बिल्डिंग प्रथम तल कक्ष क्रमांक 17 में जमा किया जा सकता है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।