स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र की समृद्धि के लिए त्वरित कार्यवाही का किया आह्वान

समय के साथ कदम मिलाकर चलना हमारी पहली प्राथमिकता…. स्वास्थ्य मंत्री

एमसीबी/27 अप्रैल 2025/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पाेरेशन लिमिटेड के अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ एवं सीएचसी मनेन्द्रगढ़ में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्रीमती प्रतिमा यादव, अध्यक्ष नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष माननीय धमेन्द्र पटवा, वार्ड क्र. 14 के पार्षद ओमप्रकाश जायसवाल तथा वार्ड क्र. 18 के पार्षद अनिल प्रजापति के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष माननीय वीरेन्द्र राणा भी उपस्थित थे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ हेतु म्यूजियम, फिजियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं व्याख्यान कक्ष निर्माण कार्य 194.00 लाख, सीएचसी मनेन्द्रगढ़ को 220 बिस्तर सिविल अस्पताल में अपग्रेड करने के लिए 40 बिस्तरों वाले वार्ड का निर्माण कार्य 76.09 लाख, नवीन ओपीडी एवं 50 बिस्तरों वाले वार्ड का निर्माण कार्य 174.75 लाख, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में लाइब्रेरी एवं विभागाध्यक्ष कक्ष का निर्माण कार्य 125.00 लाख का भूमि पूजन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष प्रतिभा यादव और सभी जनप्रतिनियों के कर कमलो से किया गया। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा, जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने झगराखांड स्थित खेल परिसर में बहुप्रतीक्षित स्वास्थ्य और विकास परियोजनाओं का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्र को नई सौगात दी। समारोह में क्षेत्रवासियों के उत्साह और उम्मीदों का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में म्यूजियम, फिजियोलॉजी विभाग, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग और व्याख्यान कक्ष के निर्माण की आधारशिला रखी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ को 220 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक सिविल अस्पताल में परिवर्तित करने हेतु नवीन ओपीडी, 40 बिस्तरों वाला वार्ड और 50 बिस्तरों के अतिरिक्त वार्ड का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ। साथ ही मेडिकल कॉलेज में एक अत्याधुनिक पुस्तकालय और विभागाध्यक्ष कक्ष का निर्माण भी प्रस्तावित है। इन सभी कार्यों पर कुल 174.75 लाख रुपये की लागत आएगी, जो आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को नए आयाम प्रदान करेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के और अधिक सुदृढ़ीकरण के लिए 8 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक सिटी स्कैन हॉस्पिटल की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही शवों के सुरक्षित रख-रखाव हेतु चार अत्याधुनिक फ्रीजर भी लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और सुविधा में ऐतिहासिक सुधार आएगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय के साथ कदम मिलाकर चलना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समृद्धि के लिए त्वरित कार्यवाही आवश्यक है, और इसलिए सीजी एमएससी के एडीकेटेट इंजीनियर की उपस्थिति में निर्माण कार्यों को तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। आमाखेरवा में बनने वाला 220 बिस्तरों का विशाल अस्पताल न केवल चिकित्सा सेवा का केंद्र बनेगा, बल्कि हॉस्टल, ऑडिटोरियम और विशाल खेल मैदान के साथ क्षेत्र के युवाओं के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। मनेंद्रगढ़ क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिलने जा रही है, वहीं भरतपुर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, खड़गवां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चिरमिरी में नया जिला अस्पताल भी स्वीकृत हो चुका है। रांची के तर्ज पर मनेंद्रगढ़ में एक अत्याधुनिक मानसिक चिकित्सालय (मेंटल हॉस्पिटल) की स्थापना का भी श्रीगणेश किया जाएगा। इसके साथ ही फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल और उसका कॉलेज भी मनेंद्रगढ़ में स्थापित करने का संकल्प लिया गया है। परिवहन और शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी निर्णय लिए गए हैं। चैनपुर से चिरमिरी तक टू-लेन सड़क का निर्माण, पोड़ी क्षेत्र में हॉर्टिकल्चर और पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना तथा खड़गवां में एग्रीकल्चर कॉलेज की स्वीकृति क्षेत्र की विकास गाथा को नई दिशा देंगे। नागपुर से चिरमिरी तक रेलवे हॉल्ट निर्माण की योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है। हर घर तक पाइपलाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति का कार्य भी प्रगति पर है। पेयजल संकट को जड़ से समाप्त करने हेतु अमृत मिशन 2 के अंतर्गत दीर्घकालीन योजना तैयार की गई है, ताकि आने वाले सौ वर्षों तक क्षेत्र में जल संकट ना हो। हसदेव नदी में जलापूर्ति बढ़ाने हेतु केवई नदी को जोड़ने की परियोजना भी शीघ्र आरंभ होगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिद्ध बाबा मंदिर पहाड़ी पर 70 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति और वनों का विकास किया जाएगा। साथ ही, सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा, 111 फीट का भव्य राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जो पूरे क्षेत्र का गौरव बनेगा। भरतपुर क्षेत्र को देश के तीसरे सबसे बड़े टाइगर रिजर्व श्गुरु घासीदास तोमर पिंगला टाइगर रिजर्वश् का गौरव प्राप्त होगा, जिसके चार गेट भरतपुर, सोनहत (कोरिया), सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में बनेंगे, जिससे पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी। मनेंद्रगढ़ या चिरमिरी में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने और शिक्षा क्षेत्र में नवीनतम टेक्नोलॉजी को लाने की भी योजना बनाई गई है। साथ ही 8 करोड़ की लागत से सिटी स्कैन हॉस्पिटल और डेट बॉडी रखने के लिए चार मॉर्च्युरी फ्रीजर लगाने की बात कही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामजीत लकड़ा,अनीता सिंह पार्षद ओम प्रकाश जायसवाल, राजू यादव, अनिल प्रजापति, उर्मिला जायसवाल,नीलू जायसवाल, सुनैना विश्वकर्मा, सुशीला सिंह, माया सोनकर, किरण कुजूर, जमील शाह, सपन महतो, मोहम्मद इमरान, कपिल सिन्हा, अजय जायसवाल, लखन श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा करियाम, जमुना, रामचरित द्विवेदी, अंकुर जैन, जया, बबीता सिंह, एसडीएम लिंगराज सिदार, सीएमएचओ अविनाश खरे, बिलासपुर सिम्स कॉलेज के डीन रमणेश मूर्ति, अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन अविनाश मेश्राम, नोडल अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र कश्यप, कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. लखन सिंह, सीएमओ मुक्ता चौहान, डीपीएम डॉ. पुष्पेन्द्र सोनी, सहायक अभियंता संतोष सोनी, बीपीएम संतोष नायक के साथ सभी अधिकारी कर्मचारीगढ़ उपस्थित थे।