Friday, January 17, 2025

        जिले की शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

        Must read

        जांजगीर-चांपा 03 दिसम्बर 2024।राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में जांजगीर-चांपा जिले की 391 शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जुडो, कराटे, ताईक्वांडो, किंक बाक्सिंग, मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों से 09 दिसंबर 2024 सायं 5 बजे .तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि 30 दिवस, प्रतिदिन 30 मिनट निर्धारित है। इच्छुक प्रशिक्षक/खिलाड़ी/मान्यता प्राप्त संस्था का प्रमाण पत्र सहित निर्धारित प्रपत्र में संपूर्ण जानकारी सहित स्वयं अथवा उचित माध्यम से जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला जांजगीर-चांपा में आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।  निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। अभ्यर्थी आवेदन का प्रारूप या अन्य जानकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा जिले के पोर्टल https://janjgir-champa.gov.in पर देख सकते हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article