Thursday, October 3, 2024

        कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा की

        Must read

        गरियाबंद 01 जुलाई 2024/ कलेक्टर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालित किये जाने वाले कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 28 जून को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा एजेण्डावार जिले में पंजीकृत एक्टिव एवं इनएक्टिव वीटीपी सहित प्रधानमंत्री – मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना वित्तीय वर्ष 2024-25, पी.एम. विश्वकर्मा वित्तीय वर्ष 2024-25, प्रधानमंत्री जन-मन वित्तीय वर्ष 2024-25, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत प्राप्त आबंटन, आय-व्यय, वन अधिकार अधिनियम, 2006 अंतर्गत युवाओं का कौशल प्रशिक्षण एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सहायक संचालक-जिला कौशल विकास प्राधिकरण लाईवलीहुड कॉलेज सृष्टि मिश्रा, महाप्रबंधक-उद्योग एवं व्यापार केन्द्र दिनबंधु ध्रुव, श्रम पदाधिकारी-श्रम विभाग श्री ऐलन मिंज, कार्यक्रम अधिकारी-महिला एवं बाल विकास अशोक पाण्डेय, उप संचालक-समाज कल्याण विभाग डीपी ठाकुर, एसडीओ-वन विभाग, टेक्निशन-ग्रामोद्योग विभाग, सीटी मिशन मैनेजर-एनयुएलएम, सहायक संचालक-रेशम विभाग एवं प्रशिक्षण अधिकारी-आई.टी.आई. गरियाबंद आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article