Sunday, October 13, 2024

      घरघोड़ा पुलिस ने की अवैध कबाड़ पर कार्यवाही, ट्रक में लोड़ 16 टन स्क्रैप के साथ आरोपी गिरफ्तार

      Must read

      रायगढ़ 2 जुलाई । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, कबाड़ जैसी गतिविधियों पर मुखबीर लगाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में कल दिनांक 01.07.2024 की रात्रि थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी को मुखबीर से मिली सूचना पर गस्त दौरान थाना घरघोड़ा स्टाफ द्वारा घरघोडा बाईपास में ट्रक क्रमांक UP 50- CT-1731 में ट्रक के चालक को अवैध कबाड़ परिवहन करते पकड़ा गया है । वाहन चालक चन्द्रशेखर यादव पिता रामपलट यादव उम्र 55 वर्ष निवासी टैनी थाना पवईन जिला आजमगढ उत्तर प्रदेश के पास कबाड़ परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं होने से विधिवत कार्यवाही करते हुये घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपित ट्रक चालक चन्द्रशेखर यादव के कब्जे से ट्रक में लोड़ लोहा, एंगल एवं अन्य लोहा के सामान वजनी करीब 16 टन स्कैप कीमती-₹5,50,000 का मय वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्र. 01/2024 धारा 35(क)(ड) BNSS/ 303(2) BNS के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना घरघोड़ा के सहायक उप निरीक्षक रामसजीवन वर्मा, आरक्षक राजेश राठौर, किशोर राठौर और चन्द्रशेखर चन्द्रकार शामिल थे ।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article