Saturday, November 2, 2024

      एनटीपीसी आवासीय परिसर में किया गया होलिका दहन, सीजीएम बी रामचंद्र राव ने दी होली की बधाई

      Must read


      कोरबा :-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित प्रगति क्लब सहित अन्य जगहों पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया।

      इस दौरान आयोजक समिति द्वारा फाग गीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया,जिसमे अनेक मंडली द्वारा फाग गीत प्रस्तुति दी गई जिसका उपस्थित लोगो ने खूब आनंद लिया।फाग गीत में हिस्सा लेने वाले मंडली को आयोजक समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।


      फाग गीत एवं होलिका दहन कार्यक्रम उपस्थित एनटीपीसी के अधिकारी,कर्मचारी,कर्मचारी यूनियन के सदस्यों तथा जनसमूह को बी रामचंद्र राव सीजीएम एनटीपीसी कोरबा द्वारा होली की बधाई एवं शुभकामना दी।


      इस कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा के अनेक विभाग के प्रमुख,अधिकारी,कर्मचारी,कर्मचारी यूनियन के सदस्य,महिला,बच्चे सहित बड़ी संख्या में जन मानस उपस्थित थे।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article