Friday, April 18, 2025

          कोरबा पुलिस का मानवीय चेहरा,दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निजी वाहन से पहुंचाया हॉस्पिटल

          Must read

          कोरबा। पुलिस का मानवीय चेहरा आया फिर सामने अज्ञात लाश की विधि पूर्वक अंतिम संस्कार के बाद, 17 जुलाई रात 10:30 बजे को सर्वमंगला चौकी से प्रभारी विभव तिवारी अपने घर के लिए निकले थे की बरमपुर रोड पर देखे की रास्ते में बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया था, लोग मूक दर्शक बने देख रहे थे, तभी प्रभारी अपनी कार से उतर कर लोगो की मदद से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपनी कार में बिठा कर मेडिकल कॉलेज कोरबा में लाकर भर्ती किए।

          जिससे समय पर घायल व्यक्ति को इलाज मिल सका, निश्चित ही इस प्रकार के कदम आम जनता भी उठाए तो लोगो की जान बचाई जा सकती है।

          सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी का इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी चौकी प्रभारी का प्रशंसा की है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article