मानको पर खरा उतरने पर होगी एनक्यूएएस सर्टिफिकेट की पात्रता
कोरबा 25 फरवरी 2023 :- कलेक्टर संजीव कुमार झा के नेतृत्व तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केसरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के बेहतर कार्यों के कारण क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो रही है। इसी के फलस्वरूप जिले के प्रा.स्वा.केन्दों तथा सामु. स्वा. केन्द्रों को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहे है। इसी तारतम्य में शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र गोपालपुर का केन्द्रीय एनक्यूएएस टीम के द्वारा एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए 12 मापदण्डों पर निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन का उद्देश्य अस्पतालों की सुविधाओं को सुदृढ करते हुए आम जनता तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुचाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने बताया कि आज राष्ट्रीय एनक्यूएएस की टीम ने शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र गोपालपुर का निरीक्षण विभिन्न मानको जैसे स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लीनिकल, सविसेंस, गुणवत्ता पूर्ण प्रबंध, आउटपुट, सर्पोर्ट सेवाए, तथा संक्रमण नियंत्रण इत्यादि पर किया। इन मानको पर खरा उतरने पर शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र गोपालपुर को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र (एनक्यूएएस सर्टिफिकेट) की पात्रता होगी।