जांजगीर-चांपा 28 जुलाई 2023
। कलेक्टर
सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी
के निर्देशानुसार जिले में कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (बीज, उर्वरक, कीटनाशक) उपलब्ध हो इस हेतु उप संचालक कृषि के द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है।
निरीक्षण दल द्वारा आज जिले में संचालित अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं के प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मेसर्स के यहाँ अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रतिष्ठान को सील बंद कर 1 प्रतिष्ठान पर विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही की गई और 1 प्रतिष्ठान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिसमें विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पेण्ड्री में संचालित मेसर्स गोपाल कृषि रक्षा केन्द्र एवं रोहित कृषि केन्द्र विकासखण्ड बलौदा के ग्राम कमरीद में मेसर्स गुप्ता कृषि केन्द्र इन प्रतिष्ठानों के मेसर्स द्वारा अपने अनुज्ञप्ति में वैध स्त्रोत प्रमाण पत्र नही होने एवं आवश्यक अभिलेख संधारित नही पाये जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी नियम 1971 के प्रावधानों के अनुसार संबंधित प्रष्ठिानों को सील बंद करते हुए विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही की गई।