Sunday, September 8, 2024

        अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस: स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

        Must read

        रायपुर, 07 सितम्बर 2023।स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने 08 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि शिक्षा वह शक्ति है, जिससे हम बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। शिक्षा हमारे जीवन में बदलाव लाती है। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए यह आवश्यक है कि शिक्षकों के साथ पालक भी बच्चों की शिक्षा में योगदान दें। उन्होंने कहा कि अशिक्षितों को शिक्षित करना जरूरी है, ताकि वे शिक्षा के महत्व के बारे में जान सकें और जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान कर सकें।

        स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौबे ने प्रदेश के सभी नागरिकों, शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण, समग्र शिक्षा, एससीईआरटी और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण सहित सभी निकायों, शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे स्वयंसेवी शिक्षक बनकर शिक्षा से वंचित व्यक्तियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अपना अमूल्य योगदान दें।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article