कोरबा। कोरबा की इशिता अग्रवाल ने JEE MAINS के फर्स्ट अटेम्प की परीक्षा में 98.94 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। JEE MAINS में देश भर के 13 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेते हैं। इसके साथ ही इशिता ने इस परीक्षा में कोरबा जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अग्रवाल समाज कोरबा व परिवार का नाम रोशन किया है। इशिता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल की पोती हैं। इशिता के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही हैं।
इशिता JEE MAINS में 2nd टॉपर,98.94%अंक से जिले में नाम किया रोशन

Must read
More articles
- Advertisement -