Friday, October 18, 2024

      आत्म हत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला 03 आरोपियों को थाना जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

      Must read

      आरोपियों के प्रताड़ित से तंग आकर मृतक द्वारा फांसी लगाकर की गई थी आत्म हत्या

      जांजगीर – चांपा।आत्म हत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला 03 आरोपियों को थाना जांजगीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

      पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की मृतक प्रकाश महानंद निवासी खडपडी पारा जांजगीर दिनांक 16.09.24 को विसर्जन करने गया था जो विजर्सन करने बाद वापस घर आया उसके बाद कपडा बदल कर मोहल्ले तरफ धुमने चला गया था रात्रि करिबन 11:00 बजे मोहल्ले के अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा उसके घर आये और गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये प्रकाश महानंद कहा है उसे बाहर निकालो उसे जान से मारेंगे कहकर धमकी देते हुये प्रकाश महानंद को खोज रहे थे, कुछ देर के बाद वे तीनों वहा से चले गये। रात लगभग 12.00 बजे प्रकाश महानंद घर आया और अपने कमरे में जाकर कमरा का दरवाजा बंद कर लिया और पंखा में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है कि सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

      मर्ग जांच, घटना स्थल निरीक्षण परिजन एंव गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा के द्वारा गाली गलौच कर मारपीट करने और जान से मारने के लिये खोजने व प्रताडित किये जाने के कारण प्रकाश महानंद फांसी लगाकर अत्म हत्या करना पाया गया जो आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कमांक 749/24 धारा 108 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

      विवेचना के दौरान आरोपी अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जिन्होने अपने अपने कथन में दिनांक घटना को मृतक के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना व मारपीट करना अपना – अपना जुर्म स्वीकार कर तथा मारपीट करने में प्रयुक्त डण्डा को बरामद किया आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार दिनांक 23.09.20024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

      उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, आर. वीरेंद्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article