रायपुर :- भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची है। नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। इधर मामले में दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग संज्ञान लेते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के खिलाफ कार्रवाई के लिए कांकेर एसपी को नोटिस भेजा है। आयोग ने भाजपा के चारामा मंडल द्वारा भेजी गई शिकायत का उल्लेख करते हुए पीड़िता की पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट आयोग को भेजने कहा है।
दरअसल ब्रह्मानंद नेताम पर साल 2019 में झारखंड की एक नाबालिग के साथ रेप, गैंगरेप और देह व्यापार में धकेलने जैसे गंभीर अपराध में मामला दर्ज किया गया था। यह मामला झारखंड के जमशेदपुर स्थित टेल्को थाना में दर्ज किया गया था। मामले में 5 आरोपी थे, जिनमें से एक भाजपा के नेता ब्रह्मानंद नेताम शामिल थे। ब्रह्मानंद नेताम को भाजपा ने इस बार उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। आरोप है कि ब्रह्मानंद नेताम ने अपने शपथ पत्र में भी इस गंभीर अपराध का जिक्र नहीं किया था। गंभीर प्रकरण को आयोग के शपथ पत्र में छुपाने को लेकर कांग्रेस ने ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। इस मामले में जल्द ही कांग्रेस झारखंड के मुख्यमंत्री से भी शिकायत करने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि इतने गंभीर प्रकरण में आरोपी होने के बावजूद भाजपा नेताम की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है?