दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर किया जेल दाखिल
कोरबा । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। साथ ही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा,शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध सक्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अमल करते हुये कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों के पेट्रोलिंग टीम की लगातार गस्ती कराकर अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है।
इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हई की छुरी के रावणभाटा के पास दो लोग मोटर सायकिल से अवैध कच्ची महुआ शराब को बेचने जा रहे हैं। छुरी में गस्ती के दौरान आरक्षक रमेश कश्यप व उनकी टीम ने तत्काल रावणभाटा पहुंचे और घेराबन्दी कर मोटर सायकिल सवार दो लोगों को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम रावणभाटा निवासी रवि सारथी व मुशीर खान बताया , जांच मोटर साइकिल में झोले में रखे दो प्लास्टिक के गैलन में लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब रखे हुए थे। कड़ी पूछताछ में उन्होंने परिवहन कर शराब बेचना स्वीकार किया। कटघोरा पुलिस ने दोनों आरोपी रवि सारथी व मुशीर खान पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।