कोरबा : दर्री एचटीपीपी कॉलोनी स्थित लाल मैदान में आयोजित केपीएल सीजन- 3 में शुक्रवार को प्रतियोगिता का 16 वां मुकाबला किंग्स ऑफ़ किंग्सफोल्क और शाइनी सुपर स्टार के मध्य खेला गया।
रोमांच से भरे इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
एक और जहां किंग्स ऑफ़ किंग्सफोल्क टीम के कप्तान राकेश कल्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनो के विशाल टारगेट सेट करने में सफल रहे।
वही किंग्स ऑफ़ किंग्स की ओर से सर्वाधिक 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी रोहित नेतानी ने खेली l
रोहित की इस पारी के बदौलत ही टीम का स्कोर 182 रन पहुंच सका।183 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईनी सुपर स्टार की टीम भी अपने आक्रामक प्रारम्भिक बल्लेबाजी की बदौलत मैच में अपना पकड़ बनाती चली गई ।
साईनी सुपरस्टार के सलामी बल्लेबाज़ अरित्रा ने 61 और अभीतोष सिंह ने 46 रनों की अहम और जबरदस्त पारी खेलते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ले आये।
साईनी सुपर स्टार के पास एक अवसर भी मिला जहां 30 गेंदों पर 45 रनों की आवश्यकता थी जबकि उनके 6 विकेट बचे हुए थे।
वही इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले किंग्स ऑफ़ किंग्स के बल्लेबाज रोहित नेतानी को उनकी 88 रनों की पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस दौरान बतौर अतिथि विहान अरोरा,विवेक शर्मा,दीपक वर्मा,मधुर ,राकेश, मधुर,अनील मल्लेवार,मौजूद रहे।